Sunday, February 28, 2021

इकतारा बोले क्या बोले इकतारा कविता

 इकतारा बोले सुन सुन 

क्या बोले इकतारा !!

ऊपर वाले तेरी दुनिया का 

है हर खेल निराला...


झूठ यहां पर सीना ताने सच्चाई दब जाती

विह्ववल मानवता उलट व्यवस्था देख देख घबराती...


इकतारा बोले सुन सुन 

क्या बोले इकतारा !!


 भीड़ की धक्का-मुक्की में मानव यहाँ अकेला

 हर एक हृदय में लगा हुआ है सन्नाटो का मेला...


इकतारा बोले सुन सुन 

क्या बोले इकतारा !!


मजबूरी के नाम पे 

निर्बल तन मन शोषण देखा 

लज्जा हो गयी तार तार अपमानित होती लक्ष्मण रेखा 


इकतारा बोले सुन सुन 

क्या बोले इकतारा !!

Sunday, February 7, 2021

कविता नाविक मेरे

 


नाविक मेरे.....

लहर उठे कि शान्त हो
मन तेरा ना क्लान्त हो
बढ़े सदा तू लक्ष्य को
साहस जुटा चप्पू चला
अकेला है तो क्या हुआ
खुद से आज प्रीत कर
तू हार को जीत कर

ऊपर गगन नीचे पवन
लहरों के संग है धड़कन
नदिया परबत साथी तेरे
फिर क्यों रुके तू क्यों डरे
अपनी शक्तियाँ पहचान ले
ए मीत कहना मान ले
रुकना नहीं, थकना नहीं
दुनिया में क्या सम्भव नहीं
हां हैं सजग आँखें तेरी
बस पास मंज़िल है खड़ी
विश्वास रख हिम्मत जुटा
नाविक मेरे बढ़ता ही जा
प्रीति मिश्रा

Saturday, January 23, 2021

चाँद और छोटा सा हाथ 4

 गद्य रचना

*******

कहानी

*****

चाँद और छोटा सा हाथ

#############

पार्ट 4

आपने पढ़ा रूबी के हाथ एक पार्सल लगता है वो उसे देखते ही अतीत में  पहुँच जाती है. उसके पति  डॉ  रोहित और उसमें आपसी मतभेद हैं. रोहित को जीवन में सीधा सादा रास्ता पसंद है. रूबी अमीर बनना चाहती है. उसका जीवन दर्शन है "ये ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा." सिंह साहब और रागिनी का रहन सहन उसकी विचार धारा से मेल खाता है वो भी उनके पीछे पीछे चल पड़ती है...... अब आगे


रागिनी अपने मायके से वापस आ गई थी और हम अपने बच्चों के साथ बिजी हो गए थे.रागिनी को मेरी जरूरत पड़ती थी मायरा को पढ़ाने में. मायरा मुझसे बहुत हिल मिल गई थी.वो दुबली पतली बच्ची खाना खाने की बहुत चोर थी. रागिनी उसके साथ एक एक घंटा बैठी रहती थी. किन्तु हमारे घर विभू के साथ पाँच मिनट में खाना खाकर चलती बनती थी.मां बेटी के दूसरे झगड़े भी मैं ही निबटाती थी.

रागिनी परफेक्शनिस्ट थी. इसलिए दोनों के बीच खूब लड़ाई होती.मायरा दौड़ कर मेरे घर आ जाती थी.

उस दिन दोपहर का समय था,जोरों की बारिश होने लगी. मैं और विभू रागिनी के घर पे थे. विभू बोला "चलो मायरा दीदी  हम लोग बारिश में नहाते हैं."गर्मी के बाद बारिश से राहत मिल रही थी.पर बच्चे घर में अन्दर आने का नाम ही नहीं ले रहे थे. मैं उन्हें बुलाने गई तो मायरा ने कहा "ऑन्टी आप भी आजाइये."इस तरह मैं भी उनके साथ शामिल हो गई. होश आया तो सारे कपड़े गीले हो चुके थे.

रागिनी के कोई कपड़े मुझे फिट नहीं आने वाले थे. इसलिये उसने अपनी एक पतली सी पारदर्शी नाइटी दे दी और बोली "अभी ड्रायर में तुम्हारे कपड़े सुखा देती हूँ."

मैं तौलिए से गीले बालों को पोंछ रही थी और बच्चों को डांट रही थी."आज तुम लोगों ने कितना पागलपन कराया है. अगर बुखार आया तो रोहित अंकल जान ले लेंगे."

   उसी समयअचानक सिंह साहब ने घर में प्रवेश किया और वो मुझे अपलक निहारने लगे. रागिनी का चेहरा अपने पति के बदलते हुए भाव भाव को देखकर मुरझा गया.सिंह साहब ने खुद को सम्भाला और अपने कमरे में चले गए." रागिनी तुमने ही ये फ़ालतू सी ड्रेस दी थी मुझे पहनने के लिए मेरी क्या ग़लती है?"

रागिनी बोली "मैंने कुछ कहा तुमको? पर ये मर्द लोग स्त्रियों को देखकर कितनी जल्दी फ़िसल जाते हैं?देखा तुमने."थोड़ी देर बाद  मैं वहाँ से चली आयी.अजीब सी परिस्थिति हो गई थी.


उस रोज के बाद कई दिनों तक रागिनी  मेरे घर नहीं आई मैंने सोचा "भाड़ में जाए रागिनी और उस का पति."किंतु मेरे बिना काम ही नहीं चलता था उन लोगों का. हो सकता है मायरा ने ज़िद की हो.उसके बर्थडे पर हमारे परिवार को फिर से बुलाया गया और हम दोनों में पहले सा बहनापा हो गया था.

रागिनी ने जन्मदिन पर  हीरेऔर पन्ने का नया सेट पहना था. जो कि उसके व्यक्तित्व को और भी गरिमामयी बना रहा था.मैंने घर आकर रोहित से कहा "रागिनी मुझे बड़ी ग्रेसफुल लगती है."

वो बोले "मैं सिर्फ़ अपनी बीवी को देखता हूँ. क्योंकि मेरी शादी हो चुकी है."

"जो चीज़े सिलेबस में नहीं होती उन्हें मैं कभी भी नहीं पढ़ता हूँ."वो हँसे थे.

"मुझे एक डायमंड सेट खरीदना है.जैसा रागिनी ने पहना था."

"ले लेना देखते हैं कितने का है?आगे पीछे कर के ले लेंगें. किन्तु रागिनी जैसा ही क्यों वो कोई पैमाना है क्या?

तुम हर बात में उस फैमिली से इतना मुकाबला क्यों करती हो? हमारा  तुम्हारा कोई अस्तित्व नहीं है?

मुझे तो उन लोगों में कुछ भी ख़ास नहीं दिखता है."रोहित नाराज़ हो रहे थे.

हम दोनों एक दूसरे से रूठ गए थे और एक दूसरे की ओर पीठ करके सो गए थे.

आये दिन ऐसी बातें होने लगी थीं. हम दोनों अलग विचारधारा के थे. टकराव स्वाभाविक था.

********

उस दिन सिस्टर नीलम घर आई और बोली"एक बात सच सच बता .डॉ रोहित और तेरे बीच सब ठीक तो है?"

"क्यों क्या हुआ?"

"आजकल उनका व्यवहार बदल सा गया है .शान्त आदमी बात बात पर झुंझलाने लगा है .अब तो स्टाफ़ में भी बात होने लगी है .बॉस घर का गुस्सा हम पर निकाल रहे हैं."

मैं नीलम से झूठ नहीं बोल पायी थी .अपनी गलती स्वीकार कर ली थी मैंने.

"हाँ आजकल हम लोग लड़ रहे हैं ."

"कभी विभू के बारे में सोचा है रूबी?"

"कब तक मैं विभू की ख़ातिर अपने स्वप्नों को तिलांजलि देती रहूँ .मेरे आगे बढ़ने पर विभू और रोहित का भी भला ही होगा."

मैंने उसे सिंह साहब के बारे में बताया "अगर हम अपनी क्लीनिक डाल लेते हैं तो तुम भी हमारे साथ आ सकती हो."

"तूने रागिनी से बात की है."

"नहीं."

"डॉ रोहित से?"

"नहीं आज करुंगी."

"कहीं सिंह साहब तुझे चारा तो नहीं डाल रहे हैं."

"क्यों?"

"इस क्यों का जवाब मुझसे नहीं अपनेआप से पूछ रूबी."

सिस्टर नीलम मुझे उलझा कर चली गई थी .

इन प्रश्नों के उत्तर मुझे नहीं जानने हैं .

जो चल रहा है बस वैसे ही चलता रहे .

रोहित आ गए थे .मैं बहुत उत्साहित थी

रोहित के आगे जब मैंने अपनी क्लीनिक खोलने का ऑफर रखा उन्होंने बिना सोचे समझे रिजेक्ट कर दिया और बोले "तुम देखो आजकल बाजार में डॉक्टर्स खाली बैठे हैं .अब क्लीनिक्स का रिवाज़ नहीं रहा है .सिंह साहब को अपनी ब्लैक मनी कहीं लगानी है.इसलिए उनका कुछ नहीं जा रहा है .मेरी तरफ़ से माफ़ी मांग लेना.सीधा सादा रास्ता चलने की आदत है .डॉक्टर बन कर मेरा उद्देश्य लोगों की सेवा करना और इज़्ज़त से जीवन यापन करना है .बिज़नेस करना नहीं."

बस यही कुछ बातें हैं जो रोहित को सबसे अलग बनाती हैं.

काश !मैं भी रोहित जैसी हो जाती.

"किन खयालों में खोई हुई हो मैडम ?"

रोहित ने मुझे छेड़ा था "आजकल कहाँ दिल लगा लिया है ?कोई और मिल गया क्या ?सच्चा आशिक़ एक ही है तुम्हारा, याद रखना."

मुझे क्यों नहीं याद रहता अब उनकी पसंद नापसंद का मैंने टोमेटो सूप बनाया था तो उसमें चिली फ्लेक्स डाल दिए थे .

रोहित ने हैरानी से मेरी ओर देखा था. कहा कुछ नहीं .

 रोहित सूप छोड़ कर उठ गए थे और फ्रूट्स खाने लगे थे .मैं कैसे भूल गई कि रोहित को जरा भी मिर्च बर्दाश्त नहीं शायद इसलिए कि सिंह साहब खूब तीखा खाते हैं कहते हैं "चाहे हरी हो लाल हो या काली मुझे हर तरह की मिर्च पसन्द है."

*************

कुछ वर्ष और खिसक गए थे .मेरी अंतरंगता सिंह साहब से बढ़ गई वहीं रोहित से दूरी अपनेआप होने लगी.

अजीब बेचैनी होने लगी है मिनट मिनट पर  व्हाट्सएप मैसेज खोलती हूँ. सिंह साहब का गुडमार्निंग मैसेज के साथ एक गीत का वीडियो भी है.बन्द कर देती हूं मैं.कान में ईयरफ़ोन  लगा कर चुपके से सुनती हूँ.दिन में ना जाने कितनी चैट होती है?आजकल रात में सोने से पहले भी उनका गुड नाइट मैसेज आता है और एक फिल्मी गाना भी उस गाने के बोल से मैं खुद को जोड़ती  हूं. अपने लिए उनकी फीलिंग्स  जानना चाहती हूं मुझको यह क्या होता जा रहा है.मुझे खुद नहीं पता क्या सही है क्या गलत?इसकी परिभाषा तय करना और इन दोनों के बीच में जो सूक्ष्म अंतर है उसको जानना.

किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है ये उत्तर और मैं जिसका एकमात्र उद्देश्य बस किसी तरह सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना है उसके लिए और भी मुश्किल हो जाता है.

आजकल बातों में कहीं न कहीं सिंह साहब का जिक्र आ ही जाता है. रोहित कुछ कहते नहीं किंतु एक दिन विभू से कह रहे थे कि "हम जिसके बारे में सोचते हैं उसी की बात करते हैं."शायद मुझे सुना रहे थे.

**********

अचानक फ़ोन बज उठा था .माँ का फ़ोन था " रूबी तेरे पापा को सांस नहीं आ रही है."

हाथ से फ़ोन छूट गया था .जैसे बैठी थी वैसे ही घर से निकल पड़ी थी.पीछे से रोहित भी आ गए थे.माँ का बुरा हाल था थोड़ी देर में ही सभी लोग इकट्ठे हो गए थे .

दूर के रिश्तेदार और पुराने दोस्त जिन्हें मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा था .अंतिम संस्कार पर सब हाज़िर थे .

कुछ लोग आज ही पूरे जीवन की व्याख्या करना चाहते थे .उनकी उपलब्धियों और दरियादिली की बातें हो रही थीं .

हम बहनों के मुहं दुःख गए थे सबको बताते बताते कि अंतिम समय से पहले पापा ने क्या खाया क्या माँ से कहा था?

माँ बिचारी वैसे ही बेहाल हो रही थी और ये लोग उन्हें दुःखी रखने में कोई कसर नहीं छोड़े थे .

तभी किसी ने कहा "बिचारी के भाग्य में सुख नहीं था .तभी तो एक लड़का हुआ भी थाऔर बचा नहीं."

निश्चित ही मां के बारे में बात थी ."मुझे क्यों नहीं बताया कभी किसी ने कि मेरे एक भाई भी था."

मैंने बड़ी दीदी से पूछा वो बोली "देख रही है ना चाची कितनी गँवार हैं? तू मां को लेकर अंदर जा.मैं इन लोगों को संभालती हूँ."

तभी आवाज आई "वो छोटी गुड़िया कितनी बड़ी हो गई?"

माँ ने मेरी गोद में अपना सिर छुपा लिया था .हम दोनों साथ साथ रो रहे थे.

मैंने मां सेधीरे से अपने को छुड़ाया बैठक में जाकर पापा की पसंदीदा सी.डी.लगा दी थी .

लोगों की गॉसिप बंद हो गई थी .

कबीर वाणी गूंज रही थी .

लंबा मारग, दूरि पथ ,विकट पंथ ,बहु मार ।

कहो संतो, क्यों पाइये ,दुर्लभ हरि -दीदार ।।

एक के बाद एक दोहे बज रहे थे लोग शांत हो गए थे.थोड़ी देर में पापा की तस्वीर को प्रणाम करके अपने अपने घर जाने लगे थे.अब हम सबको राहत महसूस हुई थी.


*****************

जब से पापा गए हैं कुछ करने को मन नहीं करता है.रोहित मेरा ख़याल रखते हैं .सिस्टर नीलम विभू को देख रही हैं.रागिनी और सिंह साहब भी आये थे .

हर बार की तरह वो आज भी करीने से बँधी हुई साड़ी में किसी चित्रकार की बनाई हुई  सुन्दर कलाकृति  सी लग रही थी. उसने मुझे गले से लगाया. चुपचाप बैठी रही.रागिनी बस एक ही बार आयी उसके बाद फ़िर नहीं आई. स्त्रियों के पास सिक्स्थ सेंस होता है.अपने चारों ओर का ख़तरा बड़ी जल्दी पहचान लेती हैं.

रोहित अपने काम में मशगूल हो गए थे .मेरी उदासी के बादल अभी छंटे नहीं थे कि मेरे पास शहर के एन जी ओ के प्रेसिडेंट का प्रस्ताव आया कि मैं उनकी ब्रांड एंबेसेडर बन जाऊं. मैं राजी हो गई थी .जब फ़ोटो शूट कराने पहुंची तो बातों बातों में पता चला मेरे नाम का प्रस्ताव सिंह साहब ने रखा है .

एक बार फ़िर उनसे सामना हो गया था .उनके एहसानों का बदला कैसे चुकाऊंगी मुझे पता नहीं था.

अब हमारा मिलना जुलना बढ़ने लगा था. मेरा संकोच दूर होने लगा और अब हमअपने घर की बातें, अपनी पसन्द नापसंद की बातें एक दूसरे से करने लगे.

हम दोनों की रुचियाँ काफ़ी मेल खाती थीं.पहले विभू और मायरा की बातें होती थी. बाद में रोहित और रागिनी की बातें होने लगी मैंने उनसे कहा था कि मैं रागिनी के स्टाइलऔर घर के रखरखाव से बेहद प्रभावित हूं वह मुस्कुरा दिए और बोले "घर को सजाना एक बात होती है और घर को घर बनाना दूसरी बात .रागिनी का झुकाव आज भी अपने मायके की ओर है .कभी भी ऐसा नहीं हुआ जब वह मायरा की छुट्टियों में मायके न गई हो.हर वर्ष दो-तीन महीने मुझे अकेले ही गुजारने पड़ते हैं.अब तो मायरा भी तेरह वर्ष की होने को आई है."

" आप कुछ कहते नहीं?"

" क्या कहूंगा ?अकेली लड़की है रागिनी माँ बाप की लाड़ली और यह जो हमारी गृह सज्जा देख रही हैं. सब उसके माता-पिता की ही कृपा है."

ऐसे में मैं संकुचित हो उठती हूं. मुझे अपने माता-पिता का घर याद आ जाता है. मैं नहीं चाहती कि कोई हमारे घर की बात करे. जबकि माँ पापा दोनों की आँखों का तारा हूँ मैं.

एक दिन उन्होंने पूछ ही लिया "डॉक्टर रोहित कहां से हैं ?"और जब मैंने रोहित के परिवार का जिक्र किया तो वह हैरानी से बोल पड़े थे."अच्छा !तभी डॉ रोहित इतने सौम्य हैं .जितना फलदार वृक्ष उतना झुका हुआ होता है .सही कहावत है."

"हम लोग तो गांव की पृष्ठभूमि से हैं.पढ़ने में अच्छे थे सो सिविल इंजीनयर बन गए. बाद में ससुराल की सम्पत्ति मिल गई.रागिनी मेरे माता पिता को बर्दाश्त नहीं कर पाती है. गाँव के जो ठहरे, मैं ही कभी कभी गाँव चला जाता हूँ."सिंह साहब ने कहा था .

मेरे मुंह पर जैसे कोई बात आते-आते रह गई थी पर मैं चुप हो गई . अपने आप को संभाल लिया था .

रोहित को मेरे घर से बाहर रहने से मेरे काम से कोई एतराज नहीं था,लेकिन वह विभू को उपेक्षित होता नहीं देख सकते थे.इसलिये घर पर एक नौकर रख लिया गया .अब हमारे संवाद और कम हो गए थे .

रोहित को फ़िश के बिना खाना अच्छा नहीं लगता लेकिन कितने दिन हो गए मैं वेजीटेरियन खाना बनवाकर जल्दी से घर से निकल जाती हूं. मेरे इस बदलाव पर छोटे से  विभू  ने ध्यान दिया था और मैं भी चकित रह गई थी .एक छत के नीचे रहते हुए एक बिस्तर पर मुहँ फेर कर सोते हुए हम दोनों पति पत्नी अजनबी होते जा रहे हैं. जिसका प्रभाव हमारी दैनिक दिनचर्या पर पड़ा है .हास्य ,चुहल सब गायब हो गई है.लगता है दो अजनबियों का घर है. हाँ अच्छे पैसे कमाने का जुगाड़ अवश्य होता दिख रहा है.

**********


मैं सिंह साहब के प्रभाव में इस कदर आयी थी कि मैंने अपनी मर्यादा को ताक़ पर रख दिया .उनके रूप में मैंने अपनी पसंद का पुरुष प्राप्त कर लिया था .उनके साथ शहर के बाहर भी जाना शुरू कर दिया था.मेरी वजह से उनको नए प्रोजेक्ट मिल रहे थे.उनके अनुसार मैं उनकी बिज़नेस मीटिंग्स के लिए उपयुक्त थी.

उन्होंने वादा निभाया नये बिज़नेस में फ़िफ़्टी की पार्टनरशिप थी मेरी.

"जब से तुम मेरे जीवन में आई हो रूबी मानो लक्ष्मी स्वयं आ गई हों."

ऐसे ही किसी दिन मैंने उनसे पूछ लिया था "आपने मुझे कैसे चुना?आप मुझ पर इतने कृपालु क्यों हो गए ?"

वो बोले "एक जबरजस्त आकर्षण महसूस करता हूँ. जब तुम्हें पहली बार देखा था तब से वैसा जैसा कभी किसी के लिए नहीं महसूस किया."

ऐसी बातों से मैं आनंदित हो जाती थी.

हम लोग  दिन पर दिन खुल रहे थे और एक दूसरे की आदत बनते जा रहे थे.जब भी समय मिलता दूसरों की नज़रों से ओझल हो आनन्द मना लेते. उनकी नज़रों में मैं एक अप्सरा थी.वो मेरी हर छोटी बड़ी चीज़ में दिलचस्पी लेते. मुझे ज़मीन से उठा कर आसमान पर बैठा दिया था.

समय तेज़ी से भाग रहा था.

सिंह साहब के अनुसार पहले मैं पिंजरे में बंद चिड़िया थी .जो पिंजरा खुलने पर भी उड़ने को तैयार न थी .

मैंने शरारत से पूछा

"आप क्या हैं?"

"मैं वो शिकारी हूँ. जिसका शिकार एक चिड़िया ने किया है."

मेरे कान कुछ और सुनने को तरस रहे थे .मैं चाहती थी कि वे अपने प्रेम का इज़हार करें. वो प्रेम जो मैं बरसों से उनकी आंखों में देखती आयी हूँ.

"क्या ये प्रेम है ?"

"प्रेम शब्द का बड़ा दुरुपयोग होते देखा है मैंने." वो बोले "लेकिन वर्षो से जिस एक संबंध के प्रति आकर्षित हूँ. अगर इसे तुम प्रेम की परिभाषा में फ़िट करना चाहो तो कर सकती हो ."

"आप मेरे लिए क्या कर सकते हैं ?"

"कभी आजमा लेना."

"जहां आजमाइश हो वो संबंध ही क्या?"

"सुन्दरता के साथ समझदारी भी है तुम्हारे पास."वो मेरे करीब खिसक आये थे.

मैंने पूछा "मुझसे शादी करेंगें."

मानो बिजली के तार से झटका लग गया हो .

वो बोले "ये कैसी बात कर रही हो?क्या हो गया है तुम्हें?"

मेरा चेहरा निस्तेज हो गया था.

**************

आज रात नींद नहीं आ रही थी .दिमाग़ में सिंह साहब की बातें गूंजने लगी थीं .

"रूबी तुम इतनी नासमझ नहीं हो .हम लोग एक दूसरे के साथ अपनी खुशी से हैं. मैंने कभी भी जबरजस्ती या धोखे से तुम्हें प्राप्त करने का प्रयास नहीं किया है,किन्तु परिवार के प्रति समाज के प्रति मेरे कर्तव्य हैं.उनको अनदेखा कर दूंगा तुमने ऐसा कैसे सोच लिया?"

"और मैं.....मेरा क्या होगा?"

"क्या कमी है तुम्हें?"

"नाम शोहरत पैसा सब मुहैय्या करा रहा हूँ ."

"मैंने कभी कहा कि डॉक्टर को छोड़ दो."

"हमारे रिश्ते का क्या नाम है ?"मैंने पूछा

"बस रूबी बस !"वो मुझे चुप करने का प्रयास कर रहे थे.जब मेरे आंसू बहने लगे उन्होंने मुझे अपने आगोश में ले लियाऔर अपने होठों से आँसुओ को पोंछते हुए कहा ."इन आँखों में चमक देखना चाहता हूं .आंसू नहीं.सॉरी !!हम कोई ना कोई रास्ता निकालेंगे, बस मायरा को समझदार हो जाने दो."मेरी आंखों के आगे अंधेरा सा छाने लगा था.चाहती थी धरती फट जाए और उसमें गड़ जाऊं .

***********

रोहित शालीन थे शरीफ थे. इसीलिए उन्होंने घर के हालात काबू से बाहर जाते देखकर एक फैसला लिया और समय मिलते ही हैदराबाद के अस्पताल में अपना तबादला करा लिया. वह चाहते थे कि विभू को भी अपने साथ ही ले जाएं किंतु उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे विभू को यह साल पूरा करा कर बाद में हैदराबाद आ जाना चाहिए .मुझे रोना आ रहा था रोहित को विदा करते हुए .क्योंकि मुझे कहीं ना कहीं पता था कि मैं रोहित के साथ नहीं जाऊंगी .विभू को उनके पास भेजना है या नहीं यह फैसला समय को करना था .

हम अक्सर सोचते हैं कि चीजें हमारे हाथ में है किंतु ऐसा होता नहीं है और फिर ऊपर वाले का फैसला हमारी सोच से बहुत अलग होता है .यह मैंने बाद में जाना था अभी भी किस्मत के कुछ रंग देखने बचे थे.

अभी अभी रोहित का भेजा पार्सल उत्सुकता से खोला.बहुत सारे पत्र हैं एक एक कर पढ़ना शुरू किया है सर चकरा गया है .

पापा को किसी महिला ने ये पत्र लिखे हैं .साथ ही उनकी प्रॉपर्टी के कागज़ात भी हैं .सब कुछ मेरे नाम है .

"पापा माँ आपने इतना बड़ा सच मुझसे छुपाया मैं आपकी बेटी ही नहीं थी."मेरी जन्मदात्री मुझे अस्पताल में जन्म देकर छोड़ कर भाग गई थी,और माँ ने अपने मृत पुत्र के स्थान पर मुझे ईश्वर का वरदान समझ कर अपने सीने से लगा लिया था. कभी भी किसी ने ये राज़ जाहिर नहीं होने दिया था.

मेरी बहनें जो मुझे गुड़िया की तरह पाल रही थीं.कभी किसी के मन में विचार न आया होगा ये लड़की कहाँ से आ गई हमारा हिस्सा मारने .

आज समझ आया था कितनी बड़ी हतभागिनी हूँ.

मैं आगे पत्र पढ़ती हूँ मेरी जन्मदात्री के कोई सन्तान नहीं हुई थी .उन्होंने कुछ समय पहले अपने पति को सब बता दिया था .इसलिये ज़मीन का हिस्सा मेरे नाम कर दिया गया है.इसी शहर के नामी बिज़नेस मेन हैं वे लोग.

मेरे पापा की मृत्यु के बाद किसी दिन माँ ने रोहित को ये पेपर्स सौंपे थे ,या पापा ने मेरे विवाह पर ही रोहित को दे दिए थे. अब इन बातों का कोई अर्थ नहीं है .पर मन को मथ रही थीं ये बातें.

"रोहित तुमको कब से ये सब पता था?"

ये सब बातें अब रहस्य ही रहने वाली थीं .

अब मैं किसी से कुछ पूछने के लायक नहीं रही थी.

जिस दौलत के लिए दौड़ रही थी .एकअदना से लिफ़ाफ़े में बन्द मुझे मुहँ चिढ़ा रही थी .

मैं उठी और उसअलमारी की ओर बढ़ी जहां रोहित दवाइयां और इंजेक्शन्स रखते थे .सोचा एक इंजेक्शन ले लूं और चैन की नींद सो जाऊं .बहुत ढूंढा ना नींद की गोली मिली ना ही दर्दनिवारक इंजेक्शन.

सिस्टर नीलम को फ़ोन किया "जल्दी आओ."

उसने मेरी टाँग से गाउन उठाकर देखा तो घबरा कर चिल्ला उठी ."मरने की ठान ली है.कब से इंजेक्शन ले रही है?

क्या बताती उसे जब से सिंह साहब जीवन में आये हैं.मैं बिना नशे के सो नहीं पाती हूँ .

सिस्टर नीलम की बड़बड़ चालू थी

"घाव हो गए हैं.सेप्टीसीमिया हो जाएगा .रूबी मिनटों में चलती बनेगी इस दुनिया से ."

अब सिंह साहब से मिलने की इच्छा नहीं होती है. उनका फ़ोन आता है, मेरी फ़िक्र करते हैं पर मैं किसी बहाने फ़ोन रख देती हूँ. आजकल अपने आप इंजेक्शन लेने लगी हूँ. नशे की आदत होती जा रही है.कई मेडिकल स्टोर वाले दवा देने से मना भी करने लगे हैं. पेट में आग सी लग जाती है तब. दर्द सहा नहीं जाता है.

अब कुछ याद नहीं रहता है, रोहित का फ़ोन आया या नहीं  , विभू ने होम वर्क किया या नहीं.

जब सिस्टर नीलम मुझे रीहैब सेंटर ले जाना चाहती है.तब मुझमें जीने की उमंग जाग जाती है. अन्यथा बिस्तर में गुड़ी मुड़ी पड़े रहना ही मेरे जीवन का अंग होता जा रहा है.

मैं नींद के आगोश में हूँ किसी स्वप्न में खो जाती हूं देखती हूं मिशेल ओबामा और मिसेज़ बुश व्हाइट हाउस में बैठे हैं.

मिसेज़ बुश मिशेल से कह रही हैं "बेशक हमारे पतियों में आपस में मतभेद हों लेकिन मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं तुम यहाँ पर जो समय बिताओगी वो अद्भुत होगा."

मिशेल मुस्कुराती है

"मुझे आज याद आ रहा है जब मैं पहली बार अपने पति के साथ व्हाइट हाउस में प्रवेश कर रही थी तब मेरा स्वागत जिस तरह से हुआ था, ठीक उसी तरह से मैं आज तुम्हारा स्वागत करना चाहती हूं."

मिसेज़ बुश अपनी बेटी से कह रही हैं "जाओ इन छोटी बच्चियों को ले जाओ और इनके कमरे दिखा दो."

"मिशेल कल से तुम्हारे बच्चे जेड सिक्योरिटी के साथ स्कूल जाएंगे."

मिशेल खुश है लेकिन घबरा रही है.

( दृश्य बदल जाता है)

मायराआ जाती है वो बड़ी हो गई है .उसके हाथों में मेहंदी लगी है ."आंटी आपने हमारे साथ ऐसा क्यों किया आप तो मेरीआंटी थी ना मैं विभू को राखी बांधती थी. आपने उसकी भी लाज नहीं रखी . आपकी वजह से मम्मी पापा आपस में बात नहीं करते हैं.हमारी फैमिली लाइफ पूरी तरह से बर्बाद हो गई है .आंटी मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगी."

मैं अपने कानों पर उंगली में रख लेती हूं मेरे सामने एक एक करके रोहित विभू मायरा और रागिनी चारों ओर चक्कर लगाने लगते हैं मेरा सर चकरा रहा है...... मैं नींद में सो जाना चाहती हूं पापा याद आने लगते हैं "पापा मुझे आपके पास आना है मैं यहां पर अपने सपने पूरा करते-करते थक चुकी हूँ कितनी भी कोशिश करती हूं चांद मेरे हाथ नहीं आता.पापा मेरे हाथ बहुत छोटे हैं."

पापा की दी हुई कबीर वाणी बज रही है मेरे कानों में

माया मुई न मन मुवा, मरि मरि गया सरीर ।

आसा त्रिषणा ना मुई ,यों कहि गया कबीर।।

विभू रो रहा है ,रोहित को फ़ोन कर रहा है .रोहित सिस्टर को फ़ोन पर समझाते हैं हार्ट पम्प करो सिस्टर नीलम बेकार की कोशिश में लगी है पर मेरा जागने का मन नहीं करता है.लगता है चिरनिद्रा इसी को कहते हैं.....

समाप्त

चाँद और छोटा सा हाथ

Sunday, January 10, 2021

चाँद और छोटा सा हाथ 

++++++


रोहित के साथ  घूमते फ़िरते हुए कुछ महीने और गुज़र गए. किन्तु वो मुद्दे की बात पर नहीं आये.

मुझमें अब  सब्र नहीं रहा था.

मैंने कहा "माँ भी अब काम छोड़ना चाहती हैं.सबसे बड़ी दीदी के पास जाना चाहती हैं. उन दोनों को बस मेरी ही फ़िक्र इस शहर में रोके हुए है.उस सीलन भरे घर का किराया बढ़ता ही जा रहा है."

हुँ अ हुँ....

"सब समझ रहा हूँ.लेकिन तुमसे जो कहना चाहता हूँ डरता हूँ पता नहीं उसको सुनने के बाद तुम क्या निर्णय लोगी?"

"ऐसा क्या है?"मन ने शंकाओं की नागफनी खड़ी कर ली. मेरा चेहरा सूख गया था.

रोहित ने कहा "हर व्यक्ति का एक अतीत होता है. कई बार हमें अपने माता पिता, या अन्य रिश्तेदारों  के कर्मों के फल भी भोगने पड़ते हैं. चाह कर भी कोई कहाँ बच पाता है."

"ये जो मेरे दादू हैं ना दरअसल वो ही मेरे पापा हैं. "

उनकी आवाज़ का दर्द मुझ तक आ गया था. वो अपनी होने वाली पत्नी को धोखे या फ़रेब में नहीं रखना चाहते थे.

इतना बड़ा रहस्योद्धघाटन करने के लिए उन्होंने करीब दो वर्ष का समय ले लिया था. अब तक पूरे मेडिकल कॉलेज को हमारे रिश्ते की  हवा लग चुकी थी.


सच पूछो तो उन्होंने मुझे ठगा था. एक मिनट में प्रेम की हवा फुस्स हो गई. अलग अलग विचार आने लगे.

समझ आ गई अपनी औकात, इसीलिये डॉक्टर साथी लड़कियों को छोड़कर मुझ जैसी गरीब लड़की को फंसाया है.रोहित का चेहरा निस्तेज था. वो बोले "तुम्हारे जैसी चारित्रिक मूल्यों वाले परिवार की लड़की को देखकर मेरा मन तुम पर आ गया था.मुझे सम्बन्धों में पारदर्शिता पसन्द है. मैं तुमको धोखे में नहीं रख सकता हूँ."

मुझे लगा मैं चक्कर खा कर गिर पड़ूँगी. डॉ रोहित की सच्चाई ने मेरा हर स्वप्न तोड़ दिया था. पापा सुनेंगे तो कभी राज़ी नहीं होंगें.मुझे पूरा यकीन था.

उधर मेरे मनोभावो को समझे बिना रोहित कह रहे थे 

"मेरी माँ को ग़लत नहीं समझना. उनके घर में दो वक्त की रोटी भी नहीं थी. उनकी मजबूरी का ग़लत फायदा उठाया गया है.जब मेरे जन्म की सुगबुगाहट हुई तो पापा ने अपना नाम मुझे देने के लिए मम्मी से शादी कर ली थी.दरअसल वो मेरी दादी से बहुत प्यार करते थे."

रोहित कह रहे थे.पापा यानि कि दादू के बेटे.(एक हिसाब से रोहित के सौतेले भाई मैंने मन ही मन में सोचा )

"आपके पापा सारी उम्र ये राज़ छुपाए रहे.उन्होंने दूसरी शादी नहीं की." मैंने पूछ लिया हालांकि इस समय मुझे ये प्रश्न पूछना नहीं चाहिए था, मैं जानती थी पर पूछ ही लिया.

"नहीं शादी नहीं की लेकिन उनकी लाइफ़ में कोई और है."रोहित ने कहा "मेरी मॉम से उनका रिश्ता दिखावे का है."

"मेरे घर में कोई किसी के लिए लॉयल नहीं है."

"आपको ये सब कब पता चला?"मैं पूछना चाहती थी. पर आवाज़ नहीं निकल रही थी.

रोहित ने ख़ुद ही बताया "सभी फैक्ट्री वर्कर्स ये बातें करते थे. बचपन में मैंने सुना था.मुझे बहुत बुरा लगता था. ऐसा लगता था पागल हो जाऊंगा. इसलिये ख़ुद को पढ़ाई में झोंक दिया.मुझे छोटी उम्र में ही छात्रावास भेज दिया गया था."

"हो सकता है जो आपने सुना है उसमें सच्चाई ना हो." मैंने कहा था.

रोहित ने कहा "सुनी हुई बातें झूठ हो सकती हैं किन्तु कई बार मैंने अपनी आँखों से....."वो आगे ना बोल कर चुप हो गए थे.

इतनी देर में मैंने ख़ुद को संभाल लिया था अब मैं दिल से रोहित के लिए दुःखी थी.

इन अमीरजादों के तो दुःख ही अजीब हैं. रोहित को उस शाम मैंने खाना खिलाया क्योंकि मुझे पता था आज अकेले वो कुछ ना खा पाएंगे.बाद में वो घर चले गए और मैं सिस्टर नीलम के घर की ओर दौड़ पड़ी.

सोचा था उन्हें अपना दुखड़ा सुनाऊंगी किन्तु सिस्टर नीलम  पेट के दर्द के कारण तड़प रही थी.

मुझे देखकर उन्हें जैसे तसल्ली आ गई मेरे हाथ में सिरिंजऔर इंजेक्शन पकड़ाते हुए उन्होंने मुझसे कहा रूबी "प्लीज़ ये दर्दनिवारक  इंजक्शन लगा दो."

"सिस्टर!आप दर्द के शुरू होते ही दवा क्यों नहीं खा लेती हैं?"

"पहले मुझे इंजेक्शन दो. बात मत करो. बहुत दर्द है."

वो बोली "अगर इंजेक्शन नहीं लूंगी तो उल्टियां करती नज़र आऊंगी, कम से कम चैन की नींद सो जाऊँगी."

मैंने चुपचाप उनको इंजेक्शन देने के दस मिनट बाद एक लम्बा लेक्चर दिया कि "जब दवा खाने से काम चल रहा है.इतनी हेवी डोज़ के इंजेक्शन क्यों लेती हो."

वो बोली "खाली पेट में नहीं शरीर के हर अंग में दर्द है.

"शुक्रिया!!रूबी."थोड़ी देर में नीलम खर्राटे भरने लगी थी, मैं अपने दुखों के साथ फिर अकेली थी.मुझे अपनी दुनिया घूमती हुई लगी थी.

+++++++

मुसीबत में आज पापा की बहुत याद आयी. घड़ी देखी रात के नौ बजे थे. ये उनके पसंदीदा टी वी शो का वक्त था. मैं पापा की भेजी हुई  "कबीर वाणी" सुनने लगी .कानों में ईयर फ़ोन लगा लिए थे. मोबाइल बिस्तर के किनारे रख दिया था. 

आज एक एक दोहे का अर्थ दिल को भेद रहा था.

" पतिबरता मैली भली,गले कांच की पोत।

सब सखियां में यों दिपे, ज्यों रवि ससि की जोत ।।"

ईयर फ़ोन फ़ेंक दिया ,और बैठकर आँसू बहा लिए. रोने से जी हल्का हो जाता है. रो धो कर सो गई मैं. अगले दिन मैंने छुट्टी ले ली और पापा से मिलने घर जा पहुंची.

माँ चाय बना रही थीं, पापा धूप में अख़बार पढ़ रहे थे. मेरी सूजी आँखें देखकर मुझसे बोले "चल बाहर पार्क में टहल कर आते हैं."

"सुनो!दरवाज़ा बंद कर लेना. रूबी के साथ घूमने के बाद चाय पियूँगा."

"क्या हुआ है? सुबह सुबह आज घर क्यों आ गई? और रोई क्यों तुम?"

पापा ने पूछा तो मैंने रोहित से हुआ सारा वार्तालाप बता दिया.

पापा ने कहा "किसी और को भी बताया है तुमने?"

"नहीं."

"अच्छा किया.किसी ने आपके ऊपर विश्वास किया है उसकी लाज रखनी चाहिए."

"आप क्या कहते हैं मुझे रोहित से अपनी दोस्ती ख़त्म कर आगे बढ़ जाना चाहिए."

"हर व्यक्ति के लिए ऐसी बातें अलग-अलग महत्व की होती हैं. ये तुम पर डिपेंड करता है कि तुम्हारे लिए रोहित इम्पोर्टेन्ट है या उसकी फैमिली हिस्ट्री."

"पापा मैं सारी रात रोती रही हूँ."

पापा ने कहा "अपने माता पिता को चूज़ करना किसी के हाथ में नहीं है, इसलिये रोहित को मैं दोषी नहीं समझता हूँ."

मेरी बड़ी मुश्किल को उन्होंने दो मिनट में हल कर दिया था. मैंने घड़ी देखी अभी नौ बजे थे. अगर मैं चाहूँ तो अभी भी टाइम पर लैब पहुँच सकती थी.

मैंने तुरन्त एक ऑटोरिक्शा को रोका और पापा से कहा "मैं संडे घर आऊंगी, अभी चलती हूँ."

पापा ने कहा "ठीक है मैं इंतज़ार करूँगा."

"आई लव यू!पापा."

मैं उनके सीने से लग गई और उनसे जुदा होकर सीधी ऑटो में जा बैठी.

अगले हफ़्ते ही मैंने और रोहित ने कोर्ट में विवाह के लिए अर्जी दे दीथी  और एक महीने बाद पापा, माँ,सिस्टर नीलम और डॉक्टर माथुर की उपस्थिति में हस्ताक्षर करने के बाद एक दूसरे को माला पहना कर हम पति पत्नी बन गए थे.

रोहित ने अपने घर में किसी को इन्फॉर्म नहीं किया था.

शाम को वीडिओकॉल कर अपनी माँ से मेरी बात कराई थी.

ढेरों आशीर्वाद के साथ वो बोली थी "मेरे बच्चे का ख़याल रखना. बहुत भावुक है. मुँह से कुछ नहीं कहता है पर दिल पे ले लेता है."

जी ऑन्टी जी!

"ऑन्टी नहीं माँ कहो."उनके स्वर के अपनेपन से मैं भीग गई थी.

रोहित से मैंने कई बार कहा मुझे माँ से मिला दें वो बोले "तुमको शान्ति से रहने में क्या तकलीफ़ है?"

"मैं तुम्हें जब ठीक समझूंगा अपने आप घर ले चलूँगा."

हमारा जीवन बहुत खुशहाल था.मैं अपना छोटा सा क्वार्टर छोड़ कर रोहित के बंगलेनुमा बड़े से ऑफिसर्स क्वार्टर में आ गई थी.अब भी अपने काम पर जा रही थी.

सुबह की चाय रोहित बनाते थे. हमेशा एक से स्वाद की कड़क और कम चीनी वाली . उसके बाद झटपट घर के काम निबटाकर मैं जब घर से निकलती रोहित की आँखों में तरलता देख कर भाव विभोर हो जाती थी.

इस हीरे के समान दिल वाले को छोड़ने की कल्पना भी कैसे कर बैठी थी मैं?

वो मेरे जीवन के सुहाने पल थे.इसी बीच मेरे अंदर एक नन्हें जीव का अंकुरण हो चुका था , रोहित के अनुसार मुझे काम से थोड़े दिनों का ब्रेक लेना चाहिए.

 "कुछ भी हो मायक्रोबायलोजी लैब में इन्फेक्शन का डर बना रहता है रूबी!"

"मैं अच्छा कमा रहा हूँ. तुम कहो तो पहली तारीख को तुम्हारे अकाउंट में तुम्हारी तनख्वाह जितने पैसे ट्रांसफर कर दूंगा."वो हँस कर बोले ही नहीं बल्कि उन्होंने ऐसा ही किया भी.

जल्द ही मैं एक प्यारे से बच्चे की माँ बन गई थी.

रोहित को उनका संसार मिल गया था.वो बोले "हम लोग कहीं दूर चलेंगे."

मैंने कहा "कहाँ"

वो बोले "जहाँ कहो बस यहाँ नहीं रहना है."

"जहाँ बच्चे की अच्छी एजुकेशन हो. "

"न्यूज़ीलैंड चलोगी."

"यहाँ सब कुछ छोड़कर?"

" माँ पापा को भी बुला लेंगें."रोहित ने कहा तो मैंने उनके कंधे पर सिर रख दिया "तब जहाँ ले चलना हो चलिए."

उस रोज़ हम दोनों ने कहीं बाहर जाकर खाने का प्लान किया था कि बीच रास्ते में हमारी कार खराब हो गई थी. बेटा रोने लगा था"मम्मा पानी."मैंने उसको पानी पिलाना चाहा लेकिन बहुत ठंडा था. उसका गला बहुत जल्दी ख़राब हो जाता था. इसलिये मैंने बिना सोचे समझे एक बँगले के द्वार पर लगी घंटी बजा दी थी.

दरवाज़ा एक सुदर्शन पुरुष ने खोला था.

जिसे देख कर एक पल को मैं भूल गई थी मुझे क्या काम है.जब अपने होश में आयी  मैंने उन्हें बताया कि हमारी कार ख़राब हो गई है. वो मुझे अंदर बुला लाये और अपनी पत्नी रागिनी को आवाज़ दी "देखो घर में मेहमान आये हैं."

जब तक कार मकैनिक आया मैं और रोहित उनके ड्राइंगरूम में बैठे रहे.

इत्तिफ़ाक़ की बात वो लोग रोहित के शहर से ही थे. उनके घर की भव्यता और फर्नीचर ने मेरा मन मोह लिया था.

मैंने घर आकर रोहित से कहा भी. वो बोले "सब कुछ "गांगुली एन्ड संस"से खरीदा है."

मैंने कहा "हमलोग क्यों नहीं कभी घर चलते हैं."मेरे अंदर की इच्छाएं उस आलीशान घर को देख कर जाग उठी थीं.

अपने बच्चे का बेहतर भविष्य भी "गांगुली एन्ड संस" से जुड़कर ही बनाया जा सकता था.

उस दिन पहली बार मेरे और रोहित के बीच में लड़ाई हुई और हमारी बोलचाल बंद हो गई.

उसके बाद अक्सर हमलोग किसी ना किसी बात पर उलझ जाते थे. रोहित ने मुझे समझाया वो मेरी हर ख्वाहिश पूरी करेंगे. अपने बेटे को बड़ा करने के लिए उनके पास पर्याप्त व्यवस्था और प्लानिंग है. मेरा कहना था कि मैं चाहती हूँ बच्चा रिश्तों को पहचाने. (जबकि मेरे मन में सम्पत्ति का लालच था)कल को बड़ा होगा तरह तरह के सवाल करेगा.

मेरे रोज़ रोज़ के वहमों की  वजह से रोहित ने न्यूज़ीलैण्ड, और दुबई दोनों जगह नौकरी ढूंढ़ना प्रारम्भ कर दिया था.

बेटे के होने के बाद मैंने नौकरी नहीं की. अब धीरे धीरे खाली वक्त में बोरियत सी होने लगी थी. इसलिये डान्स क्लास ज्वाइन कर ली थी. डिलीवरी के बाद बाहर निकला हुआ पेट फ़िर से अंदर आ गया था.

यहीं मेरी मुलाक़ात दोबारा रागिनी से हुई. वो अपनी बच्ची मायरा  को डांस क्लास में लाती थी.अब हमारे बीच मित्रता बढ़ने लगी थी. उस स्त्री से सीखने को बहुत कुछ था. यद्यपि साधारण नयन नख्श की स्त्री थी. किन्तु चेहरे का  आभामंडल आकर्षित  करता रहता था.हमेशा करीने से बांधी हुई साड़ी, तन पर हीरे उसकी सुरुचिऔर सम्पन्नता को दर्शाते थे.

 सच पूछिए तो मुझे रागिनी भा गई थी. मैं उससे पूछ पूछ कर अपनी कच्ची गृहस्थी को संवारने का प्रयास करने लगी थी. अच्छी बात यह हुई उन लोगों ने मेडिकल कॉलेज के साथ हीलगा हुआ एक बड़ा प्लॉट खरीद कर मकान बनाना शुरू कर दिया था.

हमारे आउट हाउस में वे अपने सीमेंट के बोरे रखने की सोच  रहे थे तो रोहित ने कहा "संकोच कैसा आपका ही घर है."

स्त्रियों और पुरुषों में एक बड़ा अन्तर पाया जाता है. स्त्रियाँ अपने मन की बातें एक अन्य स्त्री से आराम से कर लेती हैं. अपने पति के बारे में भी अगर वो खुल जाएं तो उन्हें कुछ भी बताने में संकोच नहीं होता है. जबकि पुरुषों के लिए दूसरे मित्र की पत्नी भाभीजी ही रहती है.

रागिनी के मकान की नींव के साथ रखी मेरी और उसकी मित्रता भी गाढ़ी होती जा रही थी.मेरे और रोहित के बीच का तनाव कम होता जा रहा था.अब हम लोग मिलकर कभी पिकनिक मनाने जाते कभी ताश खेलने बैठ जाते थे. मुझे कोट पीस ही खेलना आता था सो अक्सर वही खेला जाता था. जब रोहित की अस्पताल से कॉल आ जाती वो चले जाते थे. ऐसे में तीन, दो, पांच की पत्ती जमती थी.

उस दिन मैं चाय बनाते हुए गुनगुना रही थी

"मेरा मुझमें कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोर।

तेरा तुझको सौंपता, क्या लागे है मोर।।"

रागिनी के पति कब पीछे से आकर खड़े हो गए और बोले "डॉ रोहित बड़े लकी हैं. आप उनके लिए कितना सुन्दर गीत गुनगुना रही हैं."

मैंने कहा "ये "कबीर वाणी" का दोहा है और मैं ईश्वर के लिए गा रही हूँ. बस उस दिन ईश्वर, आराधना, कबीर पर चर्चा छिड़ी तो रात के नौ बज गए.

समय इतनी सुन्दर चर्चा में कहाँ बीत गया मुझे पता नहीं चला.उनको कबीर के बहुत से दोहे याद थे, और सुरों पर ऐसी पकड़ थी क्या बताऊँ? रागिनी से ईर्ष्या हो उठी. मैंने उससे कहा भी "भैया तो कमाल का गाना गाते हैं, और क्या क्या कलाएं छुपी हुई हैं बताओ हमें भी."

वो बोली "अपने बच्चे और दूसरों के पति सबको अच्छे लगते हैं"...


शेष फ़िर....प्रीति मिश्रा

चाँद और छोटा सा हाथ

चाँद और छोटा सा  हाथ 

+++++++++++++++

भाग 1


 आज अपने को इतनाशक्तिहीन पा रही हूं  कि सारा दिनसे  बस बिस्तर में गड्ड मड्ड हो लेटी हुई हूं.

ऐसा भी दिन आएगा कभी मैंने जीवन में सोचा नहीं था.कुछ देर पहले तक मैं पूर्ण आत्मविश्वास से भरी हुई थी.अभी डाकिया एक  पुरानी डाक दे गया है.एक नोट लिखा है  "मिसेज रूबी गांगुली आपका यह पार्सल कई दिनों बाद आप तक पहुंच रहा है. इसका हमें अफसोस है."

ऐसा भी होता है वह भी हमारे देश में,  यकीन नहीं आता कोई और दिन होता तो मैं हंसती,किंतु आज लिफ़ाफ़ा खोलते ही मानो सारा जीवन दर्पण से झाँकने लगा है."मिसेज़ गांगुली"शब्द ने वर्तमान से उठाकर अतीत में पटक दिया है.याद आ गया है गुज़रा ज़माना,जब मैं रूबी सक्सेना से मिसेज़ गांगुली बनी थी.रोहित और मैं अपनी मित्रता से कब प्रेम की डगर पर जा पहुंचे पता नहीं चला. मानो हर घटना को दैवीय शक्ति दिशा निर्देश दे रही थी.

एम.एस.सी.माइक्रोबायोलॉजी करने के बाद मुझे  मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्निशियन का पद मिलना हमारे परिवार के लिए मायने रखता था.

ये एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज था. रोहित भी यहाँ  चिकित्सक थे.

जब भी किसी मरीज़ की रिपोर्ट देखनी होती वो अपने चेम्बर से उठकर मेरे लैब में चलकर आ जाते थे.कोई ना कोई निर्देश देते और बस बाहर निकल जाते थे.

उस दिन मुझसे एक मरीज़ अपनी रिपोर्ट के लिए उलझ रहा था.मैंने उसे समझाया था "ये माइक्रोबायलॉजी लैब है यहाँ कल्चर को इनक्यूबेशन में  48 से 72 घंटे तक रखते हैं तब जाकर रिपोर्ट मिलती है."

"सिर्फ़ इसी रिपोर्ट के इंतज़ार में हम अपनी अम्मा को दिखा नहीं पा रहे हैं."वो अधीर हो रहा था.अपनी आँखों के आँसू पोंछने लगा, "कहीं देर ना हो जाए.मैं उन्हें ठीक करवाना चाहता हूं."

"देखिये आप हिम्मत रखिये आपकी माँ को कुछ नहीं होगा. जिन बातों को हम डरते हैं वो कभी नहीं होती हैं."


"यहाँ सब डॉक्टर लोग देख रहे हैं ना."मैंने कहा था.

मुझे ऐसे मरीज़ों को सँभालने में बड़ी दिक्कत होतीथी  जो रोने धोने बैठ जाएं.

रोहित कब पीछे से आकर खड़े हो गए नहीं पता चला.

वो मरीज़ से बोले "मैडम ठीक कह रही हैं.आप घर जाइये अपना फ़ोन नम्बर बताइये. मैं ख़ुद आपको कॉल करूँगा."

उन का धीर गम्भीर स्वभाव और मरीज़ों के प्रति सहानुभूति मुझे भा गयी थी .

मैंने कहा "रोज़ का प्रॉब्लम है डॉक्टर!!लोगों को  पैथ लैब और रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट्स मिल जाती हैं. उन्हें लगता है हमारे यहाँ काम ठीक से नहीं हो रहा है."


 डॉ रोहित ने कहा "कॉफ़ी हाउस चलेंगी."

"जी डॉक्टर.चल सकती थी.मगर पापा लेने आते हैं पांच बजे."

"अंकल जी को मना कर दो मैं ड्रॉप कर दूंगा."

"कहाँ डॉक्टर आपकी लम्बी सी कार और मेरा शहर के बीच संकरी सी गली में घर, पापा की स्कूटी बड़ी मुश्किल से निकलती है."मैंने संकोच में पड़ कर कहा था.

"आज नहीं संडे को चलते हैं.आज दीदी जीजाजी भी घर आ रहे हैं."

उस रोज़ मेरा अपने दिल की धड़कनों पर काबू नहीं रहा था."बल्लियों दिल का उछलना"उसी दिन जाना था क्या होता है.

सोचती रही उनको मना करके ठीक किया या नहीं.

पिछले कई दिनों से मैं मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ के लिए बने क्वार्टर में शिफ़्ट होने का सोच रही थी.

आज ही इरादा कर लिया कि घर बदल लेना है.

अगले दिन ही थोड़ा सा सामान लेकर अपना ठिकाना बदल लिया था.

वहीं मुझे सिस्टर नीलम मिली थी. जो बाद में मेरी प्रिय सखी बनी.उसके बारे में बाद में बात करूंगी.

पापा ने हमेशा सिखाया था "बड़े सपने देखो और उनको पूरा करने के लिए आज से ही जुट जाओ.सपने उन्हीं के पूरे होते हैं जो उन्हें पूरा करने का प्रयास करते हैं."

मेरी आँखों में एक डॉक्टर की पत्नी बनना उन सपनों  में से एक था.

रोहित ने मेरे घर आना जाना शुरू कर दिया था.हँसी ख़ुशी दिन गुज़र रहे  थे. मैं इंतज़ार कर रही थी कब वो मुझे प्रपोज़ करेंगे.

सिस्टर नीलम ने डरा दिया था "ये डॉक्टर लोग मज़े कर के उड़नछू हो जाते हैं ज़रा संभल के क़दम बढ़ाना.ऐसा ना हो बाद में रोती रह जाओ."

मुझे पता था वो कहीं ना कहीं सही कह रही है.लेकिन फ़िर सोचा मेरा केस अलग है.मैंने कभी भी अपनी ओर से किसी भी प्रकार का निमंत्रण नहीं दिया है.

 डॉ रोहित स्वयं मुझमें रूचि दिखा रहे हैं.हाँ ये भी सच है इतना अच्छा अवसर मैं हाथ से जाने नहीं दे सकती हूं.

हमारी जैसी लोअर मिडिल क्लास लड़कियों को शादी के बाज़ार में कोई साधारण नौकरी वाला व्यक्ति ही मिलेगा.

पापा बड़ी चार बहनों का विवाह करके खाली हो चुके हैं.

माँ आज भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही हैं. आठ घंटे खड़े रह कर पढ़ाने से उपजी चिड़चिड़ाहट उनके चेहरे पर साफ़ देखी जा सकती है.

हमारी दोस्ती को प्रेम में बदले एक वर्ष हो गया था.अभी तक रोहित ने मुझसे विवाह के बारे में कोई बात नहीं की थी. मुझे सिस्टर नीलम की चेतावनी सच मालूम पड़ने लगी थी क्योंकि इतने दिनों में रोहित ने अपने परिवार के बारे में भी कुछ नहीं बताया था.

मैं अब ना चाहते हुए भी थोड़ा उखड़ी उखड़ी रहने लगी थी. डॉ रोहित ने मेरी बेरुख़ी को भाँप लिया था.

उस शाम वो मेरे घर आये और बोले "तुमने गांगुली एंड संस का नाम सुना है?"

"जी!जो फर्नीचर बनाते हैं."

"उसी परिवार से हूँ मैं."

मेरे मन में एक साथ सैकड़ों चाँद तारे जगमगाने लगे.

बस अब अगले कुछ क्षणों में वो मुझे प्रपोज़ करने वाले हैं.

मैंने ईश्वर को पहले ही धन्यवाद अदा कर दिया था.ऐसा तो मैं  स्वप्न में भी नहीं सोच सकती थी कि किसी उद्योगपति का बेटा मेरा हमसफ़र बन सकता है.

एक पल को लगा मेरी साँसे कहीं थम ना जाएं. ख़ुशी और उत्तेजना के रंग चेहरे पर आ जा रहे थे.मेरी आँखे स्वयं ही मुंद गईं.

"माचिस मिलेगी क्या?"डाक्टर रोहित की आवाज़ से मैं धरातल पर आ गई.

"जी अभी लाई."

मुझे पता था इस तरह का इंट्रोवर्ट इन्सान झिझक रहा है.

सो मैंने उनके सामने जाकर हिम्मत करके कह दिया "मुझे लगता है कि हमारे माता पिता को भी आपस में मिलवा देना चाहिए. मैं अपने पापा से कभी कुछ छुपा नहीं पाती हूं."

रोहित बोले "हमारे घर में दादू का सिक्का चलता है.सभी उनसे डरते  हैं.

 वही सबको आज भी सारा हिसाब किताब देखते हैं. ये देखो इधर आओ." रोहित ने मोबाइल पर अपने दादाजी की पिक्चर दिखाई. फ़िर अपनी माँ की तस्वीर भी दिखाई.

उन्होंने एक छोटा सा गिफ्ट रैप में लिपटा डब्बा मुझे पकड़ाया और कहा "मम्मी ने दिया है और कहा है कि अपनी गर्लफ्रेंड को दे देना.

"मुझसे पूछ रही थी ये गिफ्ट सुन्दर है या वो लड़की?"

मेरे कान गरम हो कर लाल हो गए थे. जी चाहता था कि उनके गले से लग जाऊं, लेकिन वो बहुत ही रिजर्व किस्म के शान्त और सौम्य व्यक्तित्व वाले थे.

उन्होंने एक सिगरेट ख़त्म कर जैसे ही दूसरी सुलगानी चाही, मुझे खांसी आ गई खाँसते खाँसते आँखों में आँसू आ गए. रोहित पानी का एक गिलास ले आये थे. पानी पीकर मुझे कुछ ठीक लग रहा था.

वो बोले "चलता हूं कल काम पर मिलते हैं."

उनके जाते ही मैंने सिस्टर नीलम को फ़ोन करके बुलाया और सारा घटनाक्रम दोहरा दियाऔर पूछा "इसे तुम क्या कहोगी?"

नीलम बोली "कुछ बातों के उत्तर हमारा दिल देता हैऔर कुछ प्रश्नों को समय सुलझाता है. चलो ख़ुशी की बात है आपकी गाड़ी आगे की ओर बढ़ चली है."

"मतलब सब सही दिशा में जा रहा है."

मुझे वाकई बेचैनी हो रही थी. नीलम ने कहा "गिफ्ट तो खोलो देखें उसमें क्या है?"

डब्बे के अंदर कुछ ब्रांडेड मेकअप का सामान और एक रिस्टवाच थी.

हम दोनों को इन ब्रांड्स के बारे में पता नहीं था. सिस्टर नीलम गूगल सर्च करने के लिए उत्सुक थी किन्तु मैंने रोक दिया था.

"प्रेम से दी गई वस्तु का मूल्य क्यों लगाना?"

++++++++