Sunday, May 31, 2020


******माफ़ी******
जब बदतमीज़ी की तो नहीं सोचा ,अब माफ़ी मांगने में नाक कट रही है।पूर्वी ने जिगर से कहा।
अरे !! ऐसा क्या कह दिया जो पिताजी इतना भड़क गए।
सिर्फ वीडियो धीमे करने को ही कहा था हर वक़्त मोबाइल में घुसे रहते हैं,जिगर परेशान था।
हाँ!! पर क्या वो तुम्हें टोकते हैं जब बाथरूम में गाने चलाते हो ।
देर रात बाहर घूमते हो।ऊंची आवाज में टी वी देखते हो,उनके मंदिर वाले कमरे में बीयर की बोतलें छुपाते हो।
बाप रे बाप !! कितनी बातें गिना दीं, पूर्वी ने, सच में काफी बड़ी और समझदार हो गई है उसकी बहन।
एक पल भी देर न लगाई पिता के कमरे में गया,उसने देखा वो गुस्से में लाल होकर पलंग पर बैठे हैं।
जिगर चुपचाप उनकी गोद में सिर रख कर लेट गया,धीरे से बोला सॉरी, पिताजी की आंखों के आंसू उसके बालों में गिर कर खो गए, घर में तूफान आने से पहले थम गया।
समाप्त..... प्रीति मिश्रा

No comments:

Post a Comment